चाईबासा : सोनुवा-गुदड़ी मेन रोड के पनसुआं गांव के पास सोमवार शाम चार बजे एक टाटा सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 18 लोग घायल हो गए। सोमवार को झुम्परा गांव के पास लगे साप्ताहिक हाट से लोग इस वाहन में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। दरअसल, पनसुआं गांव के पास तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन सड़क से किनारे नीचे की ओर उतर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन एक चट्टान और पेड़ से टकराकर रुक गया। वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सोनुवा अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का सोनुवा में इलाज चल रहा है।