चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना के कहर का असर दिखने लगा है। अब रेलवे के द्वारा एक के बाद एक ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। मंगलवार को रेल मंडल के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा चार ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द किये गए ट्रेनों में 02021/02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा स्पेशल, 02829/02830 टाटा-हावड़ा-टाटा स्पेशल, 02257/02258 दीघा-हावड़ा-दीघा स्पेशल और 02849/02850 हटिया-पुणे-हटिया स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। जानकारी यह भी दी गयी है की पांच और 12 मई को खुलने वाली 03351 धनबाद एल्लेपी स्पेशल ट्रेन पेरुम्बुर होते हुए परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव चेन्नई स्टेशन पर नहीं होगा।
रद्द की गई ट्रेनें
02021/02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा स्पेशल – 6 मई से रद्द
02829/02830 टाटा-हावड़ा-टाटा स्पेशल – 6 मई से रद्द
02257/02258 दीघा-हावड़ा-दीघा स्पेशल – 6 मई से रद्द
02849 पुणे-हटिया स्पेशल – 7 मई से रद्द
02850 हटिया-पुणे स्पेशल – 9 मई से रद्द