चाईबासा : पुलिस अधीक्षक चाईबासा, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर जिला चेक पोस्ट बंदगांव का निरीक्षण किया गया | चेक पोस्ट पर संबंधित थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट , अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे | पुलिस अधीक्षक के द्वारा दूसरे जिला से आने वालों का ई पास एवं मास्क की सघन जांच करने हेतु तथा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया | पुलिस अधीक्षक के द्वारा बंदगांव थाना अंतर्गत
डुडुर कैंप का सुरक्षा के दृष्टिकोण से समीक्षा की गई l वहां उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया l उनका हौसला अफजाई किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l साथ ही पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा टेबो थाना का निरीक्षण किया गया lनिरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे lवहां सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया।