चाईबासा : जिला खनिज फाउंडेशन का कार्य मार्ग दर्शन के आलोक में नहीं करने का लगाया आरोप झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकु की ओर से लगाया गया है। शासी व न्यास समिति में शामिल जिले के जनप्रतिनिधियों को खुश करने का काम ज्यादा किया जा रहा है। बड़ा जामदा का अस्पताल काफी जर्जर है, लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। चक्रधरपुर मंडल रेल से देश को सबसे अधिक राजस्व प्रदान की जाती हो तो चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के लिए जिला खनिज फाउंडेशन से पूरक कार्य करने की आवश्यकता कैसे पड़ गई? जबकि खदान प्रभावित क्षेत्रों में ज़िला खनिज फाउंडेशन की राशि 60 प्रतिशत तक खर्च करने की प्रावधान की गई है। सबसे पहले खनन से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के लिए विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है।साथ ही प्रदूषण नियंत्रण का समुचित उपाय सहित आजिविका का स्थायी दीर्घकालिक कार्य सुनिश्चित करना है।जबकि ज़िला के नोवामुंडी और मनोहरपुर अंचल में खदान से सबसे अधिक जनजीवन प्रभावित है।चाहे खनन कार्य से विस्थापित होने का मामला हो या प्रदूषण से जल, जंगल यानी पर्यावरण को प्रदूषित करने का मामला हो अत्यधिक है। झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस माँग करती है ज़िला खनिज फाउंडेशन का राशि प्रबंध समिति,शाशी या न्यास समिति के द्वारा समुचित मार्गदर्शन के आलोक में क्रियान्वित की जाय। नहीं तो पार्टी की ओर से पांच-छह वर्षों में ज़िला खनिज फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा व सामाजिक अंकेक्षण की माँग पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।