चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान वन विभाग की टीम को सोमवार की दोपहर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हान वन प्रमंडल के कोल्हान वन रेंज अंतर्गत तुमसाई गांव के पास से साल की अवैध लकड़ियों से लदे दो ट्रकों को पकड़ने में सफलता पाई है. इस धरपकड़ में दोनों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालकों की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी प्रफुल्ल कुमार और बांका निवासी दिवाकर यादव के रूप में की गयी है. जब्त की गयी लकड़ियों की कीमत तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में वन विभाग जरूरी कार्रवाई में जुट गयी है. विभाग की इस कार्रवाई में कोल्हान वन रेंज के तुमसाई सब बीट प्रभारी राजीव रंजन, सलाई सब बीट प्रभारी मुकेश कुमार, सिद्धार्थ शंकर महतो, सुमित बघेल आदि शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर में हमला कर पिता-पुत्र को किया घायल
ट्रक के मालिक बिहार के
जानकारी मिली है की दोनों वाहन बिहार के मुजफ्फरपुर मारकन चौक निवासी अंजेश उर्फ दीवानजी की है. दोनों चालक मुजफ्फरपुर से रांची होते हुए ट्रक लेकर रविवार शाम को मनोहरपुर पहुंचे. दोनों चालकों को चक्रधरपुर के किसी बिनोद नाम के व्यक्ति ने फोन कर गोइलकेरा का लोकेशन दिया. दोनों चालक गोइलकेरा पहुंचे तो शिव कुमार नाम का एक व्यक्ति ट्रक को ओरंगा जंगल ले गए. जहां पहले से रखे गए लकड़ियों को ट्रक में लोड किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
आधा किमी दौड़ाकर पकड़े चालक
ट्रक चालकों को दोबारा बिनोद ने फोन किया और कहा लो लकड़ियों को चाईबासा ले जाओ. इसी दौरान नियमित गश्ती पर कोल्हान वन रेंज की टीम तुमसाई के पास ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी. आगे एक तीखे मोड़ पर चालकों ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी छोड़कर भागने लगे. तब वन विभाग की टीम ने करीबन आधा किलोमीटर दौड़ा कर दोनों चालकों को पकड़ा. वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. लकड़ी तस्करी के इस मामले में जो भी अन्य लोग शामिल हैं. उन्हें पकड़ने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पिता की डांट के बाद हितेश ने कर ली आत्महत्या