चाईबासा : किरीबुरू प्रोस्पेक्टिंग चौक के पास एक और सड़क हादसा । प्रोस्पेक्टिंग निवासी सेलकर्मी सीताराम लागुरी की पुरानी बोलेरो जीप (जेएच05एल-3525) उसके घर पास खडी़ थी । तभी उसका पडो़सी चाडा़ नामक व्यक्ति घर वालों को बिना बताये व पूछे बोलेरो को गियर में डाल बिना चाबी के स्टार्ट कर अन्यत्र ले जाने लगा । इसी दौरान उसका वाहन पर से संतुलन हटा और बोलेरो को सड़क किनारे स्थित मदन मोहन पुथाल का राशन दुकान में सीधे धक्का मार वहां से फरार हो गया । बोलेरो के धक्के से दुकान का आगे की दीवार पूरी तरह टूट गया एंव दुकान में रखे समानों को भी नुकसान पहुंचा है । इस दुर्घटना में दुकान के अंदर मौजूद मदन का बेटा सूरज कुमार पुथाल (22 वर्ष) जो ग्राहक को समान दे रहा था वह आंशिक रूप से घायल हुआ है जिसे सेल अस्पताल किरीबुरु में प्राथमिक इलाज हेतु पुलिस भेजी है । इस घटना में दुकान से समान खरीद रहे कुछ ग्राहक बाल बाल बच गये जिससे बडी़ दुर्घटना टल गई । बोलेरो मालिक सीताराम की पत्नी ने बताया की मेरी गाडी़ खराब होने की वजह से महीनों से घर के सामने खडी़ थी । चाडा़ कभी हमारा गाडी़ चलाया नहीं और उससे मतलब भी नहीं रहता है । आज बिना चाबी मांगे व बिना पूछे बोलेरो क्यों घर से निकाला वह समझ से परे है । पुलिस चाडा़ की तलाश में लगी है ताकि यह पता लगाया जा सके की दूसरे की वाहन बिना इजाजत के वह किस उद्देश्य से आखिर ले जा रहा था ।