चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस दौरान मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों ने कवि सम्मलेन का आयोजन किया । कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रेलकर्मियों ने भाग लिया और अपनी अपनी मनमोहक रचनाओं को पेश कर लोगों का मन मोह लिया । बता दें की पीएम मोदी ने 2022 में आज़ादी के 75 वीं वर्षगाँठ से पहले देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील की है । रेल मंत्रालय ने भी सभी मंडल मुख्यालय को इस कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया है । इसी के आलोक में कार्यक्रम का आयोजन चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में किया गया था । कार्यक्रम का आयोजन चक्रधरपुर के ऑफिसर क्लब स्थित सभागार में हुआ । कार्यक्रम में कविता रणविजय कुमार, मोहिनी मोहन, अनीस, कृष्ण मोहन, राजेश, राजीव, अलख निरंजन, ए जगन्नाथ ने कवि के रूप में बेहतरीन द्वारा प्रस्तुति दी गयी । कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में किसी भी अतिथि व दर्शक को आमंत्रित नहीं किया जा सका । लोग कार्यक्रम का घर बैठे आनंद ले सकें इसलिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी मिडिया के फेसबुक पेज पर किया गया । फेसबुक पेज पर लाइव कार्यक्रम का आनंद लेते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक विजय कुमार साहू रेलवे के डीसीए कलाकारों व कवियों पर गौरान्वित हुए । उन्होंने लाइव कार्यक्रम के दौरान ही प्रस्तुति दे रहे रेलवे के कवियों को ग्यारह हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की । उन्होंने कहा की कोरोनाकाल में भी लोगों को मनोरंजन के साथ साथ 75 साल की आज़ादी का जश्न मनाने जज्बा पैदा किया जा रहा है जो की सराहनीय है । कोविड नियमों का पालन कर कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए कवियों को सराहा गया । कार्यक्रम के अंत में मंडल के वरीय कार्मिक पदाधिकारी सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश ने कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभी रेलवे कलाकारों व कवियों की हौसला अफजाई की । बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मंडल में इसी तरह चलता रहेगा । मंडल के डीसीए कलाकार समय-समय पर इसी तरह के गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों में 75 साल की आज़ादी का जोश भरते रहेंगे ।