चाईबासा : राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार के शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इसे सफल बनाने को लेकर शनिवार शाम से पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन और चक्रधरपुर थाना पुलिस चौकस रही। रविवार को सुबह से ही चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सदलबल सड़कों पर विचरण करते दिखे। शहर के पांच चौक समेत अन्य मुख्य चौराहों के साथ ही के विभिन्न मुहल्लों और सड़कों का भ्रमण किया। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे। संपूर्ण लॉकडाउन के तहत बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।लॉकडाउन को लोगों का सहयोग रहा। जो भी लोग सड़क पर नजर आए उन्हें पुलिस द्वारा फटकार लगाकर वापस लौटा दिया गया। संपूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए शहर के चौक चौराहों पर पुलिस जवान और मजिस्ट्रेट तैनात रहे और गहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया गया। गाइड-लाइन के तहत बाजार और सड़क में सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन में दूध, दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप, अस्पताल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर अछूते रहे। विशेष परिस्थिति में या स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल जा रहे लोगों को ही छूट दी गई।