चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने अफीम बनाए जाने वाली सामग्री डोडा के तस्करी के मामले का खुलासा किया है । पुलिस ने दो पिकअप वेन में अवैध रूप से ले जाए जा रहे एक क्विंटल से भी अधिक डोडा छापामारी कर जब्त किया है । पुलिस ने इस मामले में डोडा की तस्करी करने वालों को भी धर दबोचा है और न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है । पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की जिले के बंदगाँव और टेबो थाना क्षेत्र में एनएच 75 पर अफीम बनाने के लिए डोडा की तस्करी हो रही है । इस सूचना पर टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेम्ब्रम एवं बंदगांव थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा के नेतृत्व में छापामारी किया गया । पुलिस ने एनएच 75 पर आने जाने वाले वाहनों पर छापामारी शुरू की जिसमें दो पिकअप वेन में तस्करी कर ले जाए जा रहे एक क्विंटल डोडा पुलिस ने पकड़ा । डोडा दोनों पिकअप वेन में 12 बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था । पुलिस ने मौके से कराईकेला निवासी प्रवीण कुमार, रांची के तौफीक आलम और मोहम्मद सोनू अंसारी को धर दबोचा है । इनके पास से 15 हजार नगद रुपये भी बरामद किये गए हैं. इन सभी पर एनडीपीएस की धरा के तहत मामला दर्ज किया गया है । सभी को चाईबासा न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने आम लोगों से अपील की है की वे अवैध नशा के व्यापर में संलिप्त ना हों, इस तरह के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को खतरनाक और अवैध नशा से बचाया जा सके ।