Home » चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नए डीसी अनन्य मित्तल ने प्रभार संभाला, कहा कोविड का प्रसार रोकना ही मेरी प्राथमिकता होगी, अरवा राजकमल देखेंगे सरायकेला-खरसावां जिला
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नए डीसी अनन्य मित्तल ने प्रभार संभाला, कहा कोविड का प्रसार रोकना ही मेरी प्राथमिकता होगी, अरवा राजकमल देखेंगे सरायकेला-खरसावां जिला
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नए डीसी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को अपना प्रभार संभाल लिया है। यह प्रभार उन्होंने पूर्व डीसी अरवा राजकमल से ग्रहण किया। पूर्व डीसी अरवा राजमकल अब सरायकेला-खरसावां जिला देखेंगे। इसके पहले तक वे दोनों जिले के प्रभार में थे।
पूर्व के कार्य को गति देंगे
नए डीसी ने कहा कि अभी कोरोनाकाल है। इस काल में कोविड का प्रसार रोकना ही मेरी प्राथमिकताएं होगी। पूर्व में जिले में जो भी कार्य किए गए हैं। उसे गति देने का काम करेंगे। जिले के लोगों को सशक्त करने का काम करेंगे।
मास्क लगाकर घरों से निकलें बाहर
डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि आज की घड़ी की मांग है कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने घरों से बाहर निकलता है तो मास्क लगाकर ही निकलें। तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरो को भी सुरक्षित कर सकते हैं। हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज भी करने को कहा।
कॉलेज के बाद इसी जिला में लंबा समय बिताया: राजकमल
पश्चिम सिंहभूम जिले में लम्बा वक्त गुजारने के बाद पश्चिम सिंहभूम के पूर्व डीसी अरवा राजकमल ने कहा की कॉलेज के बाद वे कभी भी इतने लम्बे समय तक कहीं नहीं रहे जितना वे पश्चिम सिंहभूम जिले में रहे। उनके लिए यह जिला अब अपना घर जैसा है। अगर कभी सरकार के तरफ से फिर से मौका मिला तो वे इस जिला को सेवा देने के लिए तत्पर हैं।