चाईबासा : यास तूफान ने डंगुवापोसी मोगादिघीया गांव का इकलौता पुल बुधवार की देर रात हुई बारिश में बहा दिया है। इससे हजारों ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट गया है।
डंगुवापोसी से है 2 किलोमीटर दूर है मोगागिघिया गांव
गांव की तरफ जाने वाली पुलिया बुधवार की देर रात भारी बारिश में टूट गई। पुलिया के टूटने से दो दर्जन से ज्यादा गांव इससे प्रभावित हो गया है।
लोग होंगे प्रभावित
पुल टूटने से चंपुआ, चोकाम, जैंतगढ़, उलिहातू आदि जगहों का संपर्क टूट गया है।
स्कूल में राहत शिविर भी होगा प्रभावित
पुलिया के ठीक बगल में मोगा दिघीया गांव है। उस गांव में एक सरकारी स्कूल है। उस सरकारी स्कूल में ही राहत शिविर लगाया गया है। यहां पर लोगों को रखा गया है। अब उन्हें राहत सामग्री भी समय पर नहीं पहुंच सकेगा। इसको लेकर भी गांव के लोग खासा परेशान है।
डंगुवापोसी है मुख्य बाजार
आसपास के लोग सामानों की खरीदारी करने के लिए डंगुवापोसी जाते थे, लेकिन अब यह संपर्क कट गया है। अब गांव के लोगों कि सभी सुविधाओं को यास तूफान ने छीन लिया है। इसको लेकर लोग खासा परेशान है।