चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में जिला परिषद् के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने गोली मारने वाले शख्स की भी जमकर धुनाई कर दी । घायल अवस्था में उसे चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया ।
खुंटपानी के परोमसाई टोला की है घटना
घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गाड़ा राजाबासा गांव के परोम साई टोला का है. बताया जाता है की मंगलवार शाम करीब छह बजे खुंटपानी के जिला परिषद् सदस्य सानगी बानरा के छोटे भाई सिदियु बानरा को गाँव के ही रहने वाले युवक सानगी दास उर्फ़ लम्बू ने सीधे सीने में गोली मार दी । इस गोली काण्ड में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सिदियु बानरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । जबकि गोली मारने के बाद सानगी दास मौके से फरार होने के लिए दौड़ लगाने लगा । ग्रामीणों ने खदेड़कर सानगी दास को पकड़ लिया और उसकी जमकर लात घूंसे से धुनाई कर दी । इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर अपने कब्जे में रखा और पुलिस को इसकी सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में हत्या आरोपी सानगी दास को ईलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल ले आयी जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के क्रम में हत्या आरोपी सानगी दास को मृत घोषित कर दिया । खुंटपानी के जिला परिषद् सदस्य सानगी बानरा ने बताया की घटना के दौरान वह मौजूद नहीं था । जैसे ही उसको सूचना मिली वह मौके पर पहुंचा लेकिन तबतक उसके भाई की मौत हो चुकी थी ।
पहले से चल रही थी रंजिश
जिला परिषद् सानगी बानरा ने यह भी बताया की उसके मृतक भाई के साथ हत्या आरोपी सानगी दास की पहले से ही किसी बात को लेकर रंजिश थी । शायद इसी को लेकर उसने उसके भाई की हत्या की है । उसने यह भी बताया की आरोपी सानगी दास शराब के नशे में था और इसी दौरान वह उसके भाई के सामने पहुंचा और उसके भाई की गोली मरकर हत्या कर दी । पुलिस ने घटना स्थल से सिदियु बानरा की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । वहीँ इस पूरे मामले में ग्रामीण और उसके जिला परिषद् भाई से भी पुलिस पूछताछ कर रही है । घटना के पीछे कारण क्या है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।