चाईबासा : गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर गरीब परिवार को शिक्षित और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा देने वाले चक्रधरपुर के शिक्षक निरुप प्रदान के विद्यार्थियों से चक्रधरपुर के एएसपी नाथू सिंह मीणा ने आज मुलाक़ात की। एएसपी से मिलने वाले ये वो विद्यार्थी थे जिन्होंने कोरोनाकाल के विषम परिस्थिति और आर्थिक संकट का सामना करते हुए दसवीं की परीक्षा बेहतर अंकों से पास कर मेधावी छात्रों की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है।
एएसपी नाथू सिंह मीणा ने सभी बच्चों का सम्मान करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। नाथू सिंह मीणा ने सभी बच्चों को मिठाइयाँ खिलाई और एक-एक कलम और अंग्रेजी ग्रामर की किताबें भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ निरुप प्रधान के द्वारा गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने पर उन्हें बधाई दी और आगे हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। एएसपी नाथू सिंह मीणा बताते हैं की समाज को शिक्षा से ही बदला जा सकता है। एक गरीब के घर को शिक्षित कर अगर कोई उनके गरीबी को दूर करने का काम कर रहा है तो काबिले तारीफ है । निरुप प्रधान चक्रधरपुर में समर्थ एजुकेशनल सोसाइटी के नाम से एक संस्था चलाते हैं जिसके तहत उनकी कोशिश रहती है की पढाई में रूचि रखने वाले गरीब बच्चों को पढाई से लेकर रोजगार प्राप्त करने तक मदद करना इस संस्था के जरिये आज कई गरीब परिवार में खुशहाली है।