JHARKHAND CHATH PUJA : छठ पूजा की शुरूआत बिहार से हुई थी, लेकिन आज पूरे देश में श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. इसी तरह से चैती छठ मनाने की भी परंपरा पुरानी है. चैती छठ पर रविवार को छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया.
चैती छठ पर नदियों और तालाबों में छठ व्रतियों और भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही थी. सोमवार की सुबह छठ व्रती उगते सूर्य को अर्ध्य देंगे.
छठी मईया पूरी करती हैं मनोकामना
छठ पर्व पर यह मान्यता है कि जो भी इस पर्व को करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है. अधिकांश लोग पुत्र की प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं तो कुछ लोग मन्नत पूरी होने पर श्रद्धा भाव से व्रत करते हैं.