जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेलवे मंडल में कार्यरत रेल कर्मियों के लंबित लाखों रुपए के टीए, ओटी एवं सीटीए का अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौड़ से की है.
संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने एक मांग पत्र सौप पर मंडल रेल प्रबंधक को अवगत करवाया है, कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल के सैकड़ों रेल कर्मियों का लाखों रुपए का टीए, ओटी एवं सिटीए का भुगतान विगत वर्षों से लंबित है, जिसके कारण संबंधित रेल कर्मियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है. साथ ही उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल के रेलकर्मी अपने कर्तव्यों का सतत निर्वहन करके माल के लदान एवं रेल यात्री सेवा के माध्यम से मंडल के राजस्व की बढ़ोतरी में महती भूमिका अदा कर रहे हैं. परंतु दुखद बात यह है कि आज इस रेलवे मंडल के सैकड़ों रेल कर्मियों को उनके निर्धारित कर्तव्यों का निर्वहन करने के बाद भी अपने लंबित टीए, ओटी एवं सिटीए का भुगतान प्राप्त करने के लिए मंडल मुख्यालय में आकर बिल क्लर्क एवं संबंधित अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. विगत दिनों रेल टिकट चेकिंग कर्मियों के द्वारा भी मंडल रेल प्रबंधक को उनके बकाए सीटीए का भुगतान करने एवं उनके विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर मंडल रेलवे प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है.
प्रसाद ने अपने मांग पत्र में मंडल रेल प्रबंधक से चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मियों के बकाए टीए, ओटी एवं सिटीए का भुगतान एक अभियान चलाकर के निर्धारित समय के अंदर करने का आग्रह किया है.