जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन को मॉडल बनाने के लिए यात्री सुविधा में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर के दो मंजिला भवन को रेलवे ने उपयोग करते हुए उसमें बैंक्वेट हॉल
कम फूड कार्नर का निर्माण कराया है.
महावीर लॉजिस्टीक के तारकेश्वर तिवारी को रेलवे ने पांच साल के लिए एकरार कर उक्त भवन को सौंपा है, जिसके बाद
कांट्रेक्टर ने करीब पांच हजार स्कवॉयर फीट की परिधि वाले इस हॉल में 20 लाख रुपये खर्च कर आधुनिक लुक दिया है.
इसे नाईट आउट का नाम दिया गया है.
स्थानीय स्तर पर इसका संचालन नीरज दूबे देखेंगे, जिनकी देखरेख में ही मॉडल हॉल का निर्माण किया गया है.
इसमें लोग शादी, बर्थ-डे पार्टी आदि कार्यक्रम के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
संचालक नीरज दूबे ने बताया कि बताया कि मौजूदा प्रवेश के हिसाब से हॉल को तैयार किया गया है.
म्यूजिक की धून पर लोग यहां उच्च कोटि के खाने का स्वाद ले सकते हैं.
जब पार्टी के लिए बैंक्वेट हॉल बुक होगा, तब यात्रियों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा.
शादी पार्टी में करीब दो दर्जन से ज्याजा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है, जबकि पांच सौ लोगों के बैठने की क्षमता दी गई है.
नाइट आउट में कोई भी समारोह के लिए ग्राहकों को 28500 रुपए लगेगा, जिसमें 27 हजार हॉल चार्ज के साथ 1500 मेंटेनेंस देना होगा.
साथ ही फूड कार्नर में यात्री बिरयानी, दोसा का स्वाद कम दाम में ले सकेंगे.
मंगलवार को इस बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन स्टेशन निर्देशक रघुवंश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया.
मौके पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय, डिप्टी एसएस कमर्शियल सुनील कुमार सिंह, कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय, हेल्थ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार राय, नीरज दुबे, गोल्डी तिवारी, एमडी आरिफ, प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य लोग मौजूद थे.