Chakradharpur : शहर में इन दिनों झपट्टामार गिरोह का आतंक है। त्यौहार का मौसम चल रहा है लेकिन गिरोह के बदमाश पर कोई लगाम नहीं है। छठ के पहले अर्ध्य के दौरान झपट्टामार गिरोह के बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर भय का माहौल पैदा कर दिया। चक्रधरपुर में जब लोग छठ महापर्व के दौरान अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर घर लौट रहे थे तभी देर शाम इतवारी बाज़ार के काली मंदिर के पास सड़क पर चल रही कवी कर्मा नामक एक महिला की बैग छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया की वह सड़क किनारे चल रही थी, तभी अचानक एक बाईक सवार तेज गति से उसके सामने पहुंचा और लपक कर उसकी बैग छीन तेज रफ़्तार में भाग गया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाती तबतक बदमाश आँख से ओझल हो चूका था। इसके बाद हंगामा मचा और पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने बताया की उसके बैग में नगद रुपये के साथ साथ एटीएम कार्ड, मोबाइल और जरुरी कागजात थे। इधर, पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी थी की महिला को पता चला की बदमाश उसके बैग फेंक कर भाग गए हैं। उन्होंने जाकर देखा तो बैग में से सारे रुपये निकाल लिए गए थे। जबकि फोन, एटीएम कार्ड और कागजात सुरक्षित मिल गए. बैग वापस मिलने पर महिला ने मामला दर्ज नहीं करवाया। चक्रधरपुर में ऐसा देखा जा रहा है की आये दिन झपट्टामार गिरोह के बदमाश ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसपर लगाम कसने की जरुरत है।