Chakradharpur : दक्षिण- पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल की डिविजनल एक्जीक्यूटिव कमिटी की एक बैठक रेलनगरी बंडामुंडा में संपन्न हुई। इस बैठक में रेल कर्मचारियो से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मंडल संयोजक शशि मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रतन पंडा, के भेंकेट राव, आरके श्रीवास्तव, एसपी कुर्मी, एसके यादव मंच पर उपस्थित थे। डिविजनल एक्जीक्यूटिव कमिटी के बैठक में बंडामुंडा, राउरकेला, झारसुगड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में कार्यरत रेल कर्मचारियो के स्वास्थ सुविधा और एचआरए पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। साथ ही बंडामुंडा एवं राउरकेला रेलवे कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर, टूटे सड़क, बिजली और पेयजल समस्याओं को जल्द ही सुधारने को लेकर चर्चा की गयी।
कर्मचारियों की समस्याओं को रखा
बंडामुंडा में आयोजित डीएससी की इस बैठक में मंडल के सभी 12 शाखा के शाखा सचिव और अध्यक्ष ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें प्रमुख रूप से राउरकेला एवं बंडामुंडा के कुछ कर्मचारियों को लंबे समय से एचआरए ना मिलना, झारसुगुडा के रनिंग कर्मचारियों को सिक करने के लिए बंडामुंडा असप्ताल का चक्कर लगाना, सरडेगा स्थित एमसीएल रेलवे साइडिंग में कार्यरत रेलकर्मियों को मौलिक सुविधा नही मिलना, राउरकेला रेलवे स्टेशन में कार्यरत रेल कर्मियों का साइकिल स्टैंड में वाहन नही रख पाना जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया है।
यह रहे मुख्य रूप से मौजूद
बैठक में मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रतन पांडा, डीसीएस राव, देबाशीष पति, केटी शंकर, एस रामु, एल बोबंगा, त्रिलोचन पंडा, भी श्रीनिवास राव, एम मंगा रेड्डी, सुभाष मजूमदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.