चाईबासा।
चक्रधरपुर स्टेशन के शौचालय में शौच के लिए गयी एक 57 वर्षीय महिला रेल यात्री शौचालय के अन्दर बेहोश होकर गिर गयी. महिला को जब ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया तो उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जीआरपी ने महिला की लाश कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता हैं कि मृतका सेत कुमारी मूल रूप से चासनाला बस्ती धनबाद की रहने वाली है. वह अपने पति भरुआ दास के साथ छतीसगढ़ के शक्ति जिला के डेबरा थाना क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी. वह और उसका पति सोमवार को रायगढ़ से पुणे हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. दोनों ने चक्रधरपुर तक यात्रा की. चक्रधरपुर स्टेशन से दोनों गोमो पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर आगे चास तक जाने वाले थे. सेत कुमारी ने अपने पति भरुआ दास को कहा की वह शौचालय जा रही है. शौचालय गयी सेत कुमारी को काफी वक्त हो चूका था लेकिन वह शौचालय से बाहर नहीं निकली थी. इससे उसके पति क कुछ शक हुआ.
जैसे ही उसने शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा की उसकी पत्नी अचेत अवस्था में शौचालय के अन्दर पड़ी हुई है. यह देख उसने चीख पुकार मचाते हुए लोगों से मदद की अपील की. जिसे सुन वहां खड़े महिला आरपीएफ और टीटीई ने उनकी मदद की. सुचना पर रेलवे अस्पताल से एम्बुलेंस स्टेशन पहुंची और बेहोश महिला को रेलवे अस्पताल ले गयी. जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान बताया की महिला की मौत हो चुकी है. महिला की मौत कैसे हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है की महिला की हार्ट अटैक से जान गयी है.
बहरहाल महिला की मौत की पुष्टि के बाद महिला के शव को चक्रधरपुर जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जरुरी औपचारिकता पूरी कर महिला का शव उसके पति भरुआ दास को सौंप दिया. मृतका के पति ने बताया की उसकी पत्नी को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद इस तरह अचानक से उसकी मौत हो जाने से वह सदमे में है.