चक्रधरपुर : गुरुवार को शहर के त्रिशूल चौक स्थित समाधि स्थल पर पूर्व सांसद विजय सिंह सोय की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके परिजनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि देने वालों में उनकी पत्नी कुंती सोय, पुत्री अनुप्रिया सोय, माला सोय के अलावा पूर्व विधायक बहादुर उरांव, झामुमो नेता दिनेश जेना, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, शिव देवगम, भोलेनाथ बोदरा, सतीशचंद कोया, गोविंद प्राधान, कालटेन सिहन समेत कई अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल थे. मौके पर सौरभ अग्रवाल, अम्बुराय चौधरी, चंदन होनहागा, प्रीतम बंकिरा, आर्यन हांसदा, सन्नी रोबॉट, पवन सिंकू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने वाले लोग उपस्थित थे.
बताते चलें कि 10 अप्रैल 2000 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विजय सिंह सोय की हत्या कर दी गई थी. वे आदिवासी और मूलवासी समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले एक निडर नेता थे. उनका जीवन का उद्देश्य आदिवासी समाज को शोषण से मुक्त कर शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाना था. आज भी क्षेत्र में उन्हें एक जननायक के रूप में याद किया जाता है.