चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के उपाध्यक्ष कामरेड गौतम मुखर्जी ने कोलकाता गार्डन रीच स्थित सेंट्रल अस्पताल में भर्ती चक्रधरपुर मंडल के कई रेल कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी मरीजों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : एचईसी ने दोबारा शुरू की क्वार्टर सरेंडर प्रक्रिया, दो दिनों में 30 से अधिक कर्मचारियों ने लौटाए क्वार्टर
यूनियन की ओर से सहायता देने दिया आश्वासन
कामरेड मुखर्जी ने कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए डॉक्टरों से विशेष रूप से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से एआईआरएफ झारसुगुड़ा ब्रांच के सचिव सलीम, चक्रधरपुर मेंस यूनियन के क्वार्टर कमेटी प्रतिनिधि केएन राजू तथा बंडामुंडा के लोको पायलट आरके राजू से मुलाकात की. सभी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हुए उन्होंने मेंस यूनियन की ओर से हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया.