चक्रधरपुर : फिर एक बार भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गयी, जबकि दूसरा घायल है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग के पदमपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल दोनों युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में एक घायल युवक ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : होमगार्ड महिला कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या, हथियार छोड़ भागे अपराधी
आदिवासी मित्र मंडल में कार्यक्रम देखने आए थे
सोनुआ प्रखंड के निलाईगोट गांव निवासी अमित मांझी और नंदलाल मांझी शुक्रवार शाम को चक्रधरपुर शहर के पोटका आदिवासी मित्र मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चक्रधरपुर आये थे. शनिवार की सुबह बाइक से दोनों अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग पदमपुर गांव के पास तेज रफ्तार उनक्ली बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात दोनों युवकों को रेफर कर दिया.
सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत
परिजन एंबुलेंस की व्यवस्था कर दोनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल नंदलाल माझी की मौत हो गई. दुर्घटना में अमित व नंदलाल का दायां पैर टूटा था. वहीं नंदलाल के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी, जिससे खून अधिक निकलने के कारण नंदलाल की मौत हो गई. अमित को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती किया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आईएएस छवि रंजन से छह दिन पूछताछ करेगी ईडी, विशेष अदालत ने रिमांड को दी मंजूरी, अगली पेशी 12 मई को