Chakradharpur : मंगलवार को वनविश्रामागार चक्रधरपुर में रेलयात्रा सेवा जनसुनवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मधु कोड़ा उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने रेलवे के तानाशाह रवैये पर जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोल्हान के स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों की सुविधा नहीं दी गई तो मालगाड़ी भी चलने नहीं देंगे। रेलवे की मनमानी के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन होगा और रेल चक्का जाम किया जाएगा। इस लड़ाई में जन समर्थन की जरूरत है। इसके लिए गांव-गांव में जन जागरण अभियान भी चलाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के इलाकों और भाजपा शासित राज्यों में ट्रेनें पहले की तरह चलाई जा रही है। लेकिन झारखंड जैसे राज्य, जहां से रेलवे को सबसे ज्यादा आमदनी होती है वहां के लोगों के लिए ट्रेनों की सुविधा छीन ली गई है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोइलकेरा, सोनुआ और मनोहरपुर में भी बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर कोरोना से पहले की तरह पैसेंजर ट्रेनों को चलाने और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज देने को लेकर आवाज बुलंद किया गया। बैठक में कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, त्रिशानु राय, नानकी कुजूर, संजय कुमार, अभिजीत चटर्जी, पोंडेराम सामड, कमल राम, प्रितम बांकिरा, इमरान खान आदि मौजूद थे।