चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के आंनदपुर के तिलिंगदिरी में अज्ञात ने सरकारी विकास योजना के कार्य में हमला किया है. हमलावरों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी मशीन को आग लगाकर फूंक डाला है और मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना से ईलाके में दहशत का माहौल है. घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिलिंगदिरी के दरहाबुरु में बन रहे सड़क निर्माण कार्य में घटी है. सड़क निर्माण कार्य में लगे आरएस कंस्ट्रक्शन के मुंशी राजकुमार ने बताया है की बुधवार की देर रात 11 बजे 6 से 7 की संख्या में कुछ अज्ञात लोग आये और जेसीबी मशीन को जलाकर चले गए.
इसे भी पढ़ें : Kandra: गिद्दीबेड़ा में जंगली हाथियों का आतंक, घर की छत में रात गुजार रहे ग्रामीण
पुलिस ने नक्सली वारदात से किया इनकार
बता दें की घटना स्थल नक्सल प्रभावित ईलाका है, जिसके कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस ने नक्सली घटना से इनकार किया है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है की लोकल अपराधिक गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया होगा. बहरहाल जिस तरह से जेसीबी मशीन जलाई गयी है, उससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. खबर की सूचना के बाद अभियान एसपी सहित पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर लौट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर, परसुडीह और पोटका में उत्पाद विभाग की दबिश, 110 लीटर महुआ शराब जब्त