Chakradharpur : चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय की मेजबानी में कॉलेज परिसर में तृतीय कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2021-22 महिला-पुरुष वर्ग का आयोजन हुआ। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में लगातार तीसरे वर्ष मेजबान कॉलेज जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय चक्रधरपुर ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। जेएलएन कालेज ने दोनों वर्ग में सात स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक के साथ यह उपलब्धि हासिल की। वहीं टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर ने काबिज होने में सफलता प्राप्त की। मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण एवं तीन रजत पदक हासिल किया। पारितोषिक वितरण सह समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता टीमों को शील्ड प्रदान किया। साथ ही विभिन्न किलोवर्ग के स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक विजेताओं को भी पदक प्रदान किया गया।
छह महाविद्यालयों के खिलाडियों ने की शिरकत
इंटर कॉलेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2021-22 महिला-पुरुष वर्ग में कोल्हान विश्वविद्यालय के मेजबान कॉलेज जेएलएन कॉलेज समेत छह महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। जिसमें जेएलएन कॉलेज ने सात स्वर्ण, एक कांस्य, मधुसूदन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज चक्रधरपुर ने पांच स्वर्ण एवं तीन रजत, घाटशिला कालेज घाटशिला दो रजत, एक कांस्य, एसबी कालेज चांडिल एक रजत, एक कांस्य, डिग्री कालेज मनोहरपुर एक रजत तथा एलबीएसएम कालेज जमशेदपुर एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे। टूर्नामेंट में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. आरके सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. नागेश्वर प्रधान, डॉ. एके ओझा, प्रो. नजरूल इस्लाम, समेत कालेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।