चक्रधरपुर : पिछड़े, गरीब एवं वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने वाली संस्था मिशन एक प्रयास के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित करते हुए सफलता का परचम लहराया है. विगत वर्ष एक बच्चे विशाल हेम्ब्रम का मॉडल स्कूल में चयन हुआ था, जबकि इस वर्ष संस्था के तीन बच्चों का चयन एकलव्य विद्यालय के लिए हुआ है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : सुंदरनगर थाना भवन कभी भी हो सकता है धराशायी, छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला
अलग-अलग कक्षाओं में होगा दाखिला
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल करने वाले ये बच्चे मिशन एक प्रयास के नि:शुल्क अध्ययन केंद्र कुदलीबाड़ी में पढ़ते हैं. दो बच्चे गणेश हेम्ब्रम तथा सुदर्शन सुंडी शहर के मारवाड़ी मध्य विद्यालय, जबकि वर्षा हेम्ब्रम प्राथमिक विद्यालय जुगीबेड़ा में नामांकित हैं. वर्षा हेम्ब्रम एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं तथा गणेश हेम्ब्रम व सुदर्शन सुंडी कक्षा सातवीं में नामांकित किए जाएंगे. तीनों होनहार बच्चों को उनके निवास स्थान कुदलीबाड़ी स्थित केंद्र में बुधवार की संध्या समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : कपाली मेडिकल दुकान में लूट व फायरिंग में तीन गिरफ्तार
बच्चे व उनके अभिभावक हुए सम्मानित
इस समारोह का आयोजन ग्राम मुंडा बुधु गागराई की अगुवाई में हुआ. समारोह में मिशन एक प्रयास की ओर से बच्चों को प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. उपहार भेंट कर चयनित बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया. साथ ही सभी बच्चों एवं अभिभावकों के बीच इस सुखद उपलक्ष्य पर मिठाई का वितरण कर हर्ष व्यक्त किया गया. समारोह में पूर्व पार्षद सह शिक्षा मित्र प्रीति होरो, रवि शंकर डे, शंकर सुंडी, वीरू लमाय, भारती कुमारी, राहुल समेत काफी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे.