चक्रधरपुर।
चांदमारी स्थित श्री श्री नूतन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल परिसर में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधायक सह केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुखराम उरांव ने किया।
बैठक में शहर की साफ सफाई, जर्जर सड़क, लचर विद्युत तार को दुरुस्त करने समेत कई समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। वहीं सर्वसम्मति से दशहरा का विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न करने का निर्णय हुआ। किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ने की बात कही गई। प्रत्येक वर्ष विसर्जन में होने वाली लेट लतीफी और अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित श्री उरांव ने कहा कि समस्याएं खत्म नहीं होगी। फिर भी केंद्रीय समिति हर समस्याओं का समाधान करने का कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की दुर्गा उत्सव धूमधाम से एकता और अनुशासन के साथ मनाना है. मौके पर अशोक षाड़ंगी, अंबर राय चौधरी, राजू प्रसाद कसेरा, शेष नारायण लाल, संजय मिश्रा,कृष्णा देव शाह इसके अलावे विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव मौजूद थे।