चाईबासा।चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत बूढ़ीगोड़ा ऐतिहासिक मैदान में रविवार को विधायक निधि से स्टेज, चेंजिंग रूम एवं हाई मास्ट लाइट लगाया जाएगा। जिसका शिलान्यास विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। तत्पश्चात विधायक श्री उरांव, मुखिया मेलानी बोदरा, उप मुखिया सालुका कोड़ाकेल, झामुमो वरिष्ठ नेता भुनेश्वर महतो आदि ने गाईता चला कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बूढ़ीगोड़ा ऐतिहासिक मैदान में स्टेज एवं चेंजिंग रूम 14 लाख 8 हजार 300 रुपए से निर्माण होगा। जबकि 5 लाख 81 हजार 300 रुपए से हाई मास्ट लाइट लगेगा।
उद्घाटन के पश्चात संबोधित करते विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जनता की डिमांड पर ऐतिहासिक मैदान बूढ़ीगोड़ा में स्टेज व चेंजिंग रूम विधायक निधि से निर्माण हो रहा है। साथ ही मैदान में हाई मास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि बूढ़ीगोड़ा स्कूल में विद्यार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा।
वहीं पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा ने कहा कि स्टेज व चेंजिंग रूम के साथ साथ हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है। जिसके लिए विधायक धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर रतन बोदरा, पूर्व मुखिया नरेश कोड़ाकेल, स्कूल के प्रधान शिक्षक विकास कुमार महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।