चाईबासा।
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित सुलभ शौचालय के सामने वीरान पड़े बगीचे को हरा भरा करने की कवायत तेज कर दी गयी है. बगीचे को रंग बिरंगे खुबसूरत फूलों के बगीचे के रूप में विकसित व सुसज्जित करने के उद्देश्य को लेकर सुलभ शौचालय के संवेदक बापी दत्ता के द्वारा सुलभ शौचालय के सामने वीरान पड़े बगीचे की साफ-सफाई की गयी. इसके बाद विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का पौधरोपण किया गया.
दरअसल चक्रधरपुर रेल मंडल के द्वारा स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. जिसके तहत पुरे मंडल में विभिन्न स्टेशन परिसर की साफ सफाई की जा रही है. इसी क्रम में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पड़े वीरान पड़े बगीचे की साफ़ सफाई की गयी और पौधारोपण किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम सौगत मित्रा और सीसीआई मोइनाक दत्ता, रेलकर्मी और सुलभ शौचालय के केयर टेकर मौजूद थे. सभी ने बगीचे में पौधे लगाये और बगीचे के संरक्षण का संकल्प लिया ताकि स्टेशन के बाहर एक हरा भरा रंग बिरंगे फूलों का बगीचा देख लोगों का मन खुश रहे और वातावरण में भी इसका प्रतिकूल सकारात्मक प्रभाव पड़े. संवेदक बापी दत्ता के द्वारा उठाये गए इस कदम का रेलवे अधिकारी से लेकर सभी लोगों ने स्वागत किया है. मौके पर रेलकर्मी और सुलभ शौचालय के केयर टेकर आदि मौजूद थे.