चाईबासा। चक्रधरपुर इतवारी बाज़ार में डीआरएम के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चल रहे कार्रवाई को लेकर स्थानीय दुकानदार अब सजगता का परिचय देने लगे हैं. दुकानदारों ने शनिवार को सड़क किनारे सब्जी की दूकान लगाने वालों के साथ वार्ता कर दूकान सड़क से दूर लगाने की अपील की. ताकि सड़क पर सब्जी लेने की होड़ में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए. अमूमन देखा जाता है की इतवारी बाज़ार में सड़क किनारे मुहाने पर आकर लोग सब्जी बेचते हैं जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित होता है.
डीआरएम एजे राठौड़ ने इसी मामले को गंभीरता से लिया था और अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था. हालांकि शशिभूषण से हुए मुलाक़ात के बाद डीआरएम ने आश्वासन दिया की वे किसी को हटाना नहीं चाहते हैं बशर्ते लोग नियमों का पालन कर दूकान लगाएं और सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होने ना दें. इसी को लेकर दुकानदार अब आपसी सहमती से बाज़ार की व्यवस्था में जरुरी बदलाव करने को लेकर सहमती बना रहे हैं. ताकि इतवारी बाज़ार में ट्राफिक व्यवस्था की कोई दिक्कत ना हो और बाज़ार की रौनक बनी रहे किसी का रोजी रोजगार ना छूटे. सड़क किनारे दुकान लगाने वालों ने सड़क से दूर दूकान लगाने पर सहमती दी है. मौके पर मिंटू, तारक, हरीओम विश्वकर्मा, श्याम, सुधीर, बिनोद रजक आदि मौजूद थे.