चक्रधरपुर ।
किसी भी शिक्षण संसथान के लिए गर्व का क्षण वो होता है जब उसके शिक्षण संसथान से शिक्षा हासिल कर विद्यार्थी एक बड़े मुकाम को हासिल करता है और वापस एक दिन उसी स्कुल में अपने कदम रखता है. बुधवार का दिन चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए ऐसा ही एक गर्व से भरा दिन रहा.
एक पुराने छात्र का बुधवार को स्कूल में आगमन हुआ तो छात्र से लेकर शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया. यह छात्र हैं हिमाचल प्रदेश के शिमला डिविजन में कमिश्नर के रूप में पदस्थापित प्रियातुल मंडल. प्रियातुल मंडल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा इसी रेलवे इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल से प्राप्त की थी. प्रियातुल मंडल ने इस स्कूल में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक पढ़ाई की थी. इसके बाद पिता के तबादले के बाद वे दूसरी जगह चले गए थे. लेकिन कमिश्नर बनने के बाद भी उन्हें उनका यह पुराना स्कूल याद रहा.
उन्होंने अपने पुराने मित्रों के साथ बुधवार को रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल का दौरा किया. उन्होंने स्कूल के हर उस कोने का जायजा लिया जहाँ जहाँ उनकी पुरानी यादें छिपी हुई थी. अपनी बचपन की यादों को ताज़ा कर वे काफी खुश और भावुक हुए. उन्होंने स्कूल के शिक्षक से वार्ता कर स्कूल की जानकारी ली. वहीँ हर क्लास का दौरा कर छात्र छात्राओं से भी मुखातिब हुए. विद्यार्थियों को उन्होंने बेहतर कैरियर बनाने के लिए परामर्श भी दिया.
प्रियातुल मंडल ने बताया की वे वर्ष 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं. हिमाचल प्रदेश में वे फिलहाल शिमला डिविजन के कमिश्नर हैं. वे तक़रीबन 35 साल बाद अपने पुराने स्कूल और शहर को देखने लौटे हैं. उन्होंने बताया की समय के साथ साथ यहाँ काफी कुछ बदल गया है. अपने पुराने स्कूल, क्वार्टर और शहर को देख वे काफी अपनी पुरानी यादों को ताज़ा कर रहे हैं. उन्होंने बताया की आज के दौर में पढाई बदल चुकी है.