Chakradharpur : ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेलवे के ट्रेन चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सात दिसंबर से तीन दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में भी रेलवे लोको रनिंग स्टाफ को भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस हड़ताल में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रेल चालक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रेल चालकों ने कुल 21 मांगों को रखा है जिसमें रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के इकाइयों का निजीकरण बंद करने की मांग मुख्य रूप से की गयी है। इसके अलावे रात्रि ड्यूटी सीलिंग हटाने, क्रू बीट के विस्तार के सभी आदेशों को रद्द करने, सुरक्षा निदेशालयों के आदेशों का पालन करने, रेल चालकों को कार्य में पांच से छह घंटे राहती देने, पुराने पेंशन स्कीम को फिर से भाल करने, रेल अस्पतालों को बंद ना करने, ट्रेफिक में हुई बढ़ोत्तरी के कारण 35 प्रतिशत अतिरिक्त एलपीजी पोस्ट स्वीकृत करने, सभी रिक्त पदों को भरने, कमिटी के सिफारिश के अनुसार ड्यूटी के घंटे को आठ घंटे करने, लाइन बोक्स वापस लेने, रनिंग रूम की सुविधाओं में सुधर करने, कोविड से मृत्यु प्राप्त रेलकर्मियों को 50 लाख मुआवजा देने सहित वेतन विसंगति को दूर कर वेतन बढ़ोत्तरी और अन्य मांगें की गयी हैं।