चक्रधरपुर में एक रेलकर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। दो अज्ञात युवकों ने चक्रधरपुर के इतवारी बाज़ार में एटीएम सेंटर में रेलकर्मी सुदाम कालुंडीया का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए जबकि 70 हजार रुपये की मार्केटिंग भी कर ली। घटना गुरूवार दिन के तक़रीबन 11 बजे की बतायी जा रही है। इस घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत पीड़ित रेल कर्मी सुदाम कालुंडीया ने इसकी जानकारी बैंक को दे दी है। वहीँ पुलिस को भी इसकी सुचना देने की तैयारी है. छिनतई, चोरी के बाद अब यह एटीएम सेंटर में धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है। बतौर पीड़ित रेल कर्मी वे कुछ रुपये निकालने एटीएम गए थे। लेकिन कुछ युवक अचानक अन्दर आ गए और उन्होंने इतनी हड़बड़ी दिखाई की उनका एटीएम कार्ड उसी में उन्होंने उनसे बदल लिया इसका उन्हें पता भी नहीं चला। बाद में जब उन्हें मोबाइल में पैसे निकलने का मैसेज आने लगा तो उन्हें पता चला की उनका एटीएम कार्ड बदल चूका है।