जमशेदपुर।
रेलकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का अभियान चक्रधरपुर मंडल में शुरू हो गया है. मंगलवार को डीआरएम अरुण जे राठौर ने वैक्सीनेशन और जांच को लेकर पत्र जारी किया है. जररूत पड़ने पर रेलवे खुद वैक्सीन खरीदकर कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाएगा, हालांकि पहले टाटानगर रेलवे अस्पताल की पहल से जिला स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को संस्थान में शिविर लगाकर बूस्टर डोज दिलाया था. इससे पूर्व रेलवे बोर्ड ने कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका से मंडल स्तर पर सतर्क किया था. बोर्ड द्वारा कार्यकारी निदेशक डॉ. के श्रीधर ने 22 दिसंबर को जारी पत्र में कोरोना से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लेने का सुझाव दिया था. वहीं मरीजों की ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रिटमेंट पर जोर दिया था, ताकि संक्रमण एक से दूसरे में न फैल सके. इसके लिए मरीजों की स्थिति पर डेली रिपोर्ट मांगा गया था. दूसरी ओर रेल अधिकारियों को आदेश दिया कि कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें. हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के प्रति सतर्कता बरत रही है लेकिन स्टेशन पर फरवरी 2022 से दूसरे राज्य व जिला से आने वालों यात्रियों की सैंपल जांच नहीं हो रही है.