JAMSHEDPUR RAIL NEWS : रेलवे की ओर से राउरकेला-चक्ररपुर-राउरकेला (08611/08612) अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन दो दिनों तक चलाने का निर्णय लिया गया है. पहली ट्रेन 11 मई को और दूसरी ट्रेन 14 मई को चलेगी. ट्रेन की खासियत यह है कि ट्रेन में रिर्जवेशन की सुविधा नहीं है. सभी कोच एक जैसी ही है. राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
राउरकेला स्टेशन से यह ट्रेन सुबह के 10 बजे चक्रधरपुर स्टेशन के लिए रवाना हुई. ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन पर पहुंचने के सही समय दोपहर के 12.30 बजे है. इसके बाद एक बजे ट्रेन फिर से राउरकेला के लिए रवाना हो जाएगी.
इन स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
ट्रेन का स्टोपेज चक्रधरपुर स्टेशन के बाद जराईकेला, मनोहरपुर और पोसैता स्टेशन पर दिया गया है. चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशन के बीच इन दिनों यात्री ट्रेनों में हो रही भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.