चक्रधरपुर: साऊथ वेस्ट इंस्टीट्यूट में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन एनके मीणा के तबादले पर एक विदाई समारोह का आयोजन रविवार शाम किया गया. साउथ वेस्ट इंस्टीट्यूट के सदस्यों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह में एनके मीणा के हाथों इंस्टीट्यूट में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर एनके मीणा की धर्मपत्नी और उनके बच्चे भी मौजूद रहे. समारोह की शुरुआत एनके मीणा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की. उसके बाद शिलापट्ट का अनावरण कर सुभाष चन्द्र बोस की नवनिर्मित प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया. प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नेताजी को याद किया.
इसे भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के पहले भाई गुड्डू गुप्ता सहारा सिटी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आये थे सुर्खियो में
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इंस्टीट्यूट के सदस्यों के द्वारा एनके मीणा व उनकी धर्मपत्नी को फूलों का गुलदस्ता और शॉल भेंट कर विदाई दी गयी. इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं ने गीत संगीत प्रस्तुत कर माहौल को भावविभोर कर दिया. मौके पर मौजूद रेलकर्मी और इंस्टीट्यूट के सदस्यों ने एनके मीणा के कार्यकाल की प्रशंसा की. कहा गया की उनके कार्यकाल में इंस्टीट्यूट की तस्वीर बदलने की सकारात्मक कोशिश की गयी है. पूरे मंडल में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किये गए.
इंस्टीच्यूट संस्था नहीं एक धरोहर हैः मीणा
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एनके मीणा ने कहा की साऊथ वेस्ट इंस्टीट्यूट चक्रधरपुर रेल मंडल का सिर्फ एक संस्था और भवन नहीं है बल्कि यह एक धरोहर है, जिसे सहेज कर रखने की जरुरत है. उन्होंने कहा की इंस्टीट्यूट के विकास को लेकर 50 लाख के निर्माण कार्य की निविदा पूरी हो चुकी है और काम भी जल्द शुरू हो जायेंगे. आने वाले दिनों में इंस्टीट्यूट में बदलाव देखने को मिलेंगे. उन्होंने यह भी बताया की इंस्टीट्यूट के सर्वांगीण विकास के लिए दो करोड़ लागत से विकास का एक खाखा भी तैयार किया गया है और इसके स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारीयों को प्रेषित किया जा चूका है. सब कुछ सकारात्मक रूप से आगे बढ़ा तो इंस्टीट्यूट का विकास भी होगा और हम एक धरोहर को सहेज कर रख पाने में सफल भी होंगे.
रांची चीफ इंजीनियर के पद पर हुआ तबादला
बता दें की चक्रधरपुर रेल मंडल में सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन के पद पर सेवा देने वाले वरीय रेल अधिकारी एनके मीणा का तबादला रांची रेल मंडल में चीफ इंजीनियर के पद पर हो गया है. इसी को लेकर उन्हें इंस्टीट्यूट में सदस्यों द्वारा विदाई दी गयी. विदाई समारोह में मुख्य रूप से डीएलएन राव, श्यामल सिन्हा, सीआर मित्रा, प्रबीर मोदक, अरुण महतो, रामा राव, तरुण पांडा, श्यामली गुप्ता शर्मा, सीमा सेनगुप्ता, मोली भट्टाचार्य, पापिया भट्टाचार्य, चैताली पात्रा, चंदा भट्टाचार्य, कमलिका पात्रा, ब्यूटी डे सहित अन्य मौजूद थी. कार्यक्रम का संचालन झिमली चटर्जी द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या