Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम जिल में कोरोना के मरीज तीसरी लहर में इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 53 मरीज हो चुके है। लेकिन कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल तैयार हैं। रेलवे अस्पताल सीएमएस डॉ एसके मिश्रा ने रविवार बताया कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में बीमारी से बचाव के जरुरी उपाय किए गए हैं। अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित दबाओं, इंजेक्शन आदि का स्टॉक रखा गया है। वहीं रेलवे अस्पताल में कोविड-19 बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए अच्छा बेड का स्पेशल आईसीयू तैयार किया गया है। कोरोना मरीजों के लिए चेस्ट क्लीनिक में 12 बेड उपलब्ध है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल में कोरोना के सीरियस मरीजों के इलाज के लिए नौ बेड़ का आईसीयू है। अगर इमरजेंसी में बेड की अधिक जरुरत हुई, तो वह भी रेलवे अस्पताल में उपलब्ध है। वहीं रेलवे अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई पाइप लाइन के जरिए हो रही है।
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट किया जा रहा स्थापित
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए रेलवे अस्पताल में जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तथा जनरल ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यवस्था है। रेलवे अस्पताल के डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज के लिए तत्पर है। रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में पुराने चेस्ट क्लिनिक वार्ड परिसर में सबसे बड़ा और अधिक क्षमता वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जनवरी माह में स्थापित होगा। इस प्लांट में 1 मिनट में 256 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। प्लांट के निर्माण में पीएम केयर से कुल 70 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मरीजों के 100 बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।