Chakradharpur : एक समय था जब कलाकारों को अपनी कला साबित करने के लिए कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन आज वो दौर है जब देश ही नहीं पुरे दुनिया की क्रियेटिविटी सोशल मिडिया के प्लेटफार्म में गोते लगा रही है. अब फिल्म नहीं बल्कि फिल्म की ट्रेलर की रीमेक बनाकर भी आप अपनी कला का परिचय दे सकते हैं. बाकी सोशल मिडिया के दर्शक काफी हैं आपकी कला को देश या विश्वभर में पहचान देने के लिए.
फिल्म पुष्पा के ट्रेलर पर बनाई विडियो
चक्रधरपुर में यूट्यूब चैनल चलाने वाले कुछ युवा भी ऐसा ही कर रहे हैं. अपकमिंग स्टार के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवाओं ने आज के दिन में बोक्स ऑफिस में धमाल मचा रही साउथ की फिल्म पुष्पा के ट्रेलर का रीमेक बनाया है. चक्रधरपुर जैसे छोटे से शहर में इस रीमेक की शूटिंग हुई है. कुछ शॉट्स ओरिजिनल ट्रेलर के ही हैं और साउंड ट्रेक भी पूरी ओरिजिनल ट्रेलर के ही हैं. लेकिन ट्रेलर में दिखने वाला स्टार कास्ट सभी चक्रधरपुर के कलकार हैं. कलाकारों ने अपने अभिनय से ट्रेलर में अपनी कला की छाप छोड़ी है. लोग इनके अभिनय को खूब पसंद कर रहे हैं.. हफ्तेभर पहले रिलीज की गयी इस रीमेक ट्रेलर को लगभग 21 हजार लोग अबतक देख चुके हैं, वहीँ 200 लोगों ने कमेन्ट भी किया है.
स्थानीय कलाकारों ने की कड़ी मेहनत
अपकमिंग स्टार यूट्यूब चैनल चलाने वाले किशन बहादुर का कहना है की उनकी कोशिश है की वे उन कलाकरों को मौका देकर उनकी कला को दूर दूर तक पहुंचाएं जिनके प्रतिभा को कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है. जिसे अपनी कला दिखानी है उसे किशन बहादुर मदद कर रहे हैं. पुष्पा ट्रेलर की रीमेक की बात करें तो इसके शूटिंग में ही 11 दिन लग गए जबकि एडिटिंग में चार दिन लगे. कलाकारों के अच्छे अभिनय के कारण इसका रीमेक भी चल पड़ा है. इस रीमेक को सफल बनाने में मुख्य कलाकार अंकित सरकार का खास योगदान है. उसके अभिनय से बिलकुल भी नहीं लगता की यह एक रीमेक है. वहीँ पियूष साव, सन्नी सिंह ने भी अच्छी भूमिका निभाई है. इस रीमेक के निर्माता खुद चैनल के संचालक किशन बहादुर हैं. अपकमिंग स्टार के सभी कलाकारों ने लोगों से अपील की है की उनका साथ अगर लोग देंगे तो वे और भी अच्छे अच्छे कंटेंट सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लाकर सभी का मनोरंजन और भी बेहतर तरीके से करेंगे.