Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में एक बेटिकट यात्री को रोकना महिला टीटीई को महंगा पड़ गया। यात्री ने ऑन ड्यूटी टीटीई पर मात्र टिकट मांगने पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में महिला टीटीई को चेहरे पर चोट आई है। उनका रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रेल यात्री ललित प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। उससे चक्रधरपुर जीआरपी थाना में पूछताछ की जा रही है। पूरी घटना स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घायल महिला टीटीई संध्या देवी ने बताया कि वे स्टेशन गेट पर टिकटों की जांच कर रही थी इसी दौरान उन्होंने रेल यात्री ललित प्रधान से टिकट की मांग की लेकिन उसके पास टिकट नहीं था। पहले तो उसने खुद को रेलवे का स्टाफ बताया। जब लगा की वह बेटिकट पकड़ा गया है तो वह भागने लगा, इसी दौरान रोकने पर उसने हमला कर दिया।