पश्चिम सिंहभूम, चक्रधरपुर: एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. चाईबासा-रांची मुख्य सड़क मार्ग में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी कर एसडीओ रीना हंसदा ने 2 गिट्टी और 5 जीएसबी मिक्स मटेरियल से लदे कुल सात हाईवा को जब्त किया है. जानकारी मिली है की सभी हाईवा में ओवरलोड माल का परिवहन किया जा रहा था. हाइवा के जब्ती के साथ ही उसके चालक और खलासी को भी चक्रधरपुर पुलिस ने हिरासत लेते हुए चक्रधरपुर थाना में पूछताछ कर रही है.
जानकारी मिली है की चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने छापेमारी के दौरान जब हाईवा की जांच पड़ताल की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा. चालक हाइवा में लोड माल के कागजात नहीं दिखा पाए. जिसके बाद सातों हाइवा को जब्त कर चक्रधरपुर थाना ले जाया गया. बता दें कि चक्रधरपुर में अवैध गिट्टी और बालू का कारोबार धड़ल्ले से की जा रही हैं. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा लगातार गिट्टी और बालू लदे हाईवा के खिलाफ कारवाई कर रही हैं.
चक्रधरपुर अनुमंडल में अवैध रूप से बालू और गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद इसपर किसी तरह की कार्रवाई सम्बंधित विभाग द्वारा नहीं किया जाता है. पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न थाना से गुजरते हुए सरकार के राजस्व की चोरी हो रही है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है. लेकिन सभी थाना की पुलिस ऐसे कारोबार पर आँखें मूंदे हुए हैं. जबकि इस मामले में खनन विभाग और डीटीओ द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए. सम्बंधित विभाग के सुस्ती से खनन माफिया का कारोबार तेजी से चल रहा है. बावजूद इसके एसडीओ रीना हांसदा ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. उनके द्वारा अब तक दर्जनों अवैध बालू और गिट्टी लदे वाहनों को पकड़ा गया है. जिसके बाद से खनन माफिया और बालू माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है.