आदित्यपुर : आदित्यपुर में अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर भाजपा विधायक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद थे. भाजपा आरआईटी मंडल की ओर से आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शिरकत करते हुए चंपाई सोरेन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस उपलक्ष पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.
कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान
मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हमेशा मान सम्मान दिया है. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर के विचारधारा के विरुद्ध जाकर कार्य किया है. झारखंड में भी कांग्रेस की विचारधारा राज्य के विकास के विरुद्ध है. चंपाई सोरेन ने कहा की आज झारखंड में कांग्रेस के चलते ही आदिवासियों के हक और अधिकार का हनन, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे जलंत मुद्दे लगातार बढ़ रहे हैं. चंपाई ने कहा कि कांग्रेस के इसी विचारधारा के विरुद्ध संथाल परगना से आंदोलन की शुरुआत की गई है. यह धीरे-धीरे झारखंड समेत पूरे देश में फैलेगा.