रांची : झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकदल के नेता के चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मे बैठक चल रही है. इस बैठक को संपन्न कराने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाए गए हैँ.
दो विधायक हैं अनुपस्थित
प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर, क्षेत्रिय संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय सहित 19 विधायक बैठक मे शामिल हैँ. भाजपा के दो विधायक निजी कारणों से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विधायक सीपी सिंह इस बैठक मे शामिल नहीं हैं.