जमशेदपुर : झारखंड के सीएम शुक्रवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में पहुंचे और यहां पर कोल्हान के लोगों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी. उन्होंने लाभुकों के खाते में 78.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. गड़बड़ी होने पर सीधे बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जाएगा.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास योजना का लाभ गरीबों को मिल सके, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी भूमिका निभानी होगी. उन्हें देखना होगा कि कोई गरीब इस लाभ से वंचित नहीं रह जाए.
हेमंत बाबू का अधूरा काम पूर करेंगे
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत बाबू ने जो काम अधूरा छोड़ दिया है उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को सजाने और संवारने का भी काम करना है. इसके लिए लोगों का भी साथ चाहिए.
डबल इंजन की सरकार में एक बिगड़ गयी है
सीएम चंपाई सोरेन ने गोपाल मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन बिगड़ गई है. अब यह ठीक नहीं होगा. हेमंत सोरेन ने झारखंड का विकास किया. योजनाएं बनाईं. केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना जब नहीं दी तब झारखंड सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई.