पूर्वी सिंहभूम : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गृह आवास पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने डॉ बी मंडल के परिवार से मिले. परिजनों को ढांढस बंधाया. घटना के साजिसकर्ताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा इस तरह से एक अच्छे व्यक्ति की हत्या समझ में नहीं आ रहा है. मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला तो बहुत दुःख हुआ. मैं दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करूँगा. साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा.
इस दौरान हेंसल पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे एवं पटाखों के साथ भाजपा कार्यकाताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का जोरदार स्वागत किया. जय श्री राम के नारे लगते रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड टाइगर के भाजपा में शामिल हो जाने से कोल्हान के 14 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है.