जमशेदपुर :चंपाई सोरेन सीएम बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार जमशेदपुर पहुंचेंगे. वे बिष्टूपुर के गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे. यहां पर वे अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण करने वाले हैं. इसको लेकर विभागीय स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधि-व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है.
सीएम चंपाई सोरेन शुक्रवार को 74.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच बांटेंगे. इसको लेकर समारोह स्थल पर शुक्रवार की सुबह से ही गहमा-गहमी देखी जा रही है.
कोल्हान में 2.92 लाख को मिलेगा लाभ
कोल्हान की बात करें तो 2 लाख 92 हजार 624 लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलने वाला है. सभी को चिन्हित करने के बाद इसकी सूची बनाई गई है.
पूर्वी सिंहभूम में 105810 को मिलेगा लाभ
पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो यहां प 105810 लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसी तरह से सरायकेला-खरसावां जिले में 83 हजार 495 लोगों को लाभ मिलेगा. पश्चिमी सिंहभूम में एक लाख 3 हजार 311 लोग शामिल हैं.
प्रत्येक परिवार को मिलेगा 2 लाख रुपये
अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों को 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. इस राशि को चार किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त में 30 हजार रुपये. दूसरी किस्त में 50 हजार रुपये. तीसरे किस्त में एक लाख रुपये और अंत में 20 हजार रुपये लाभुक को दिए जाएंगे. यह रकम लाभुक के खाते में पहुंचेगा.