JHARKHAND NEWS : सरायकेला विधायक चंपई सोरेन शुक्रवार को झारखंड के सीएम की शपथ लेंगे. सरकार बनाने के लिए उन्हें राज्यपाल की ओर से न्योता दिया गया है. यह न्योता उन्हें गुरुवार की रात के 11 बजे ही दिया गया था. उन्हें शुक्रवार या शनिवार दो दिनों तक का समय दिया गया था, लेकिन चंपई सोरेन ने कहा कि वे शुक्रवार को दिन के 12 बजे से लेकर एक बजे के बीच ही सीएम पद की शपथ लेंगे.
चंपई सोरेन को अगले 10 दिनों के भीतर ही बहुमत साबित करना होगा. गुरुवार तक इसको लेकर खूब कयास लगाए जा रहे थे. चंपई सोरेन गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से तीन बार मिले थे. जब वे शाम 5.30 बजे मिले थे तब ही लग रहा था कि शायद उन्हें शपथ दिलाई जाए.
गठबंधन दल के नेता हैं चंपई सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद ही चंपई सोरेन को झारखंड इंडिया गठबंधन का नेता चुन लिया था. तब से ही साफ हो गया था कि अब चंपई सोरेन ही झारखंड के सीएम होंगे.
संघर्षों से भरा रहा है चंपई सोरेन का राजनीतिक सफर
चंपई सोरेन की बात करें तो उनका राजनीतिक सफर संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने 1990 में ही झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के दौरान ही राजनीति में अपना कदम रखा था. 1991 से लेकर अबतक वे छह बार विधायक रहे हैं. सिर्फ एक बार 2000 में अनंत रामट टुडू से हार गए थे.
हैदराबाद सभी विधायकों को लेकर जाने की थी योजना
इंडिया गठबंधन दल के सभी 43 विधायकों को विमान से हैदराबाद लेकर जाने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका. अंततः सभी विधायक गुरुवार की रात 10 बजे तक रांची सर्किट हाउस लौट आए थे.