Ij Sports Desk : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूनर्मामेंट-2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए साफ हो गया है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. आइसीसी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. अब हुआ भी कुछ ऐसा ही है. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पिछला सीजन 2017 में हुआ था, जब पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को हराकर खिताब जीता था. अब अगले सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेजबान पाकिस्तान समेत भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सीजन 1998 में हुआ था. तब से अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन होना है. 8 में से सबसे ज्यादा भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार यह खिताब जीता है. भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब जीता था. इसके बाद 2013 में दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता. इनके अलावा साउथ अफ्रीका (1998), न्यूजीलैंड (2000), वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) और पाकिस्तान (2017) ने इस तरह खिताब जीते हैं.