Saraikela : सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड का आतंक देखने को मिला है. जहां बीती रात 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने गांव के दो घरों ओर धावा बोल दिया. जिससे दो कच्चे मकान ध्वस्त हो गए. वहीं शॉर्ट सर्किट होने के चलते 6 घरों में भीषण आग भी लग गई.
घटनाक्रम के अनुसार बीते रात नीमडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारी वनगोड़ा में जंगली हाथियों का झुंड जंगल से विचरण करते हुए गए गांव की तरफ आ धामका. झुंड में शामिल तकरीबन 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू किया. गांव के ही भूषण महतो एवं निपेन महतो के मिट्टी से बने कच्चे मकान को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. मकान ध्वस्त होने से घरों में शॉर्ट-सर्किट हुई. जिसके चलते आसपास के तकरीबन 6 अन्य झोपड़ीनुमा मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गयी. आग लगने के बाद घरों में सो रहे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. लेकिन इस भीषण आगजनी की घटना में इन सभी घरों में रखें अनाज, पशु, बकरी, मुर्गी आदि भी जलकर राख हो गए. भीषण आगजनी एवं घर ध्वस्त होने के इस घटना में कुल आठ घरों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)
विधायक ने दिए अधिकारियों को जांच के निर्देश
हाथियों द्वारा तोड़फोड़ एवं आगजनी होने से आठ घरों को नुकसान होने के मामले को लेकर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव पहुंचकर नुकसान आकलन व मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय कुकुडु प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को भी तत्काल निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीण को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें.