SARAIKELA : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में टाटा-रांची नेशनल हाईवे पर कांदरबेड़ा के पुनर्वास कॉलोनी पास सड़क हादसे में मारे गये युवकों की पहचान हो गई है. सभी आदित्यपुर कॉलोनी के रहनेवाले बताये जाते हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, कॉलोनीवासी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इन युवकों में अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल की पहचान आदित्यपुर-2 के बाबा आश्रम के रहनेवाले के रूप में हुई है, वहीं, अन्य तीन युवकों की पहचान आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-22 निवासी सूरज आर्यन, रोड नंबर-17 निवासी संस्कार मिश्रा और रोड नंबर-21 निवासी नवनीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है. इनकी उम्र 20 से 25 साल के बताया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी. उसी दौरान कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में चारो युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी मौत हो गई है. सभी युवक जमशेदपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं, क्रेन की मदद से चारो युवकों के शव बाहर निकाला गया. उनकी पहचान आदित्यपुर कॉलोनी के रहनेवालों के रूप में होने के बाद पूरे कॉलोनी में मातम सा पसर गया है. बता दें कि इस साल की पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छह युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी. उस दौरान भी पूरे कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी.