चांडिल : भूमिज मुंडा युवा संगठन ने 1 जनवरी 2024 को शहादत दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय संगठन के चांडिल अनुमंडल की बैठक में ली गई. बैठक की अध्यक्षता भूमिज युवा संगठन के रविंद्र सरदार ने की. इस दौरान खरसावां गोलीकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक जनवरी पूरे आदिवासी समाज को शहादत दिवस के रूप में मनाना चाहिए. क्योंकि इसी दिन खरसावां गोलीकांड में हजारों की संख्या में हमारे आदिवासी समाज के लोग शहीद हुए थे. ऐसे में पहली जनवरी को नये साल के रूप में नहीं मनाकर शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद करने की जरूरत है. खासकर, युवा पीढ़ी को वीर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. इस मौके पर जयनाथ सिंह, परमेश्वर सिंह, रसराज सिंह, कोकिल सिंह, सेन सिंह, बाघम्बर सिंह, सुरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, फनी भूषण, उपमुखिया समेत समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.